झारखंड: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के एरिया कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार

झारखंड में चतरा जिला पुलिस ने 9 सितंबर को नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को लोबगा हर्षनाथपुर के जंगलों से धर दबोचा।

TSPC

पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को लोबगा हर्षनाथपुर के जंगलों से धर दबोचा।

झारखंड में चतरा जिला पुलिस ने 9 सितंबर को नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को लोबगा हर्षनाथपुर के जंगलों से धर दबोचा।

TSPC
सांकेतिक तस्वीर

सिमरिया के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) बच्चन देव कुजूर ने बताया कि गिरफ्तार TSPC  एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 6400 रुपये नगद बरामद किया गया है। सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजुर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में पत्रकारों को प्रेस वार्ता में कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों यह सूचना प्राप्त हो रही थी की टीएसपीसी (TSPC) के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है और ठेकेदारों, कोयला व्यवसायियों तथा ईंट भट्ठा के मालिकों से भय दिखाकर लेवी की वसूली कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों नक्लियों को दबोच लिया।

पढ़ें: नक्सलियों को देता था ट्रेनिंग, तमिलनाडु एसटीएफ (STF) ने मास्टर ट्रेनर को दबोचा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें