झारखंड: गुमला में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली कमांडर ढेर

ये मुठभेड़ गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में उस समय हुई, जब जवान एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे और नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

gumla Naxalite

ये मुठभेड़ गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में उस समय हुई, जब जवान एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे और नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

गुमला: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच गुमला के मरवा जंगल के पास भाकपा माओवादी के नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।

इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के एक कमांडर को गोली लगी है और उसकी मौत होने की भी सूचना मिल रही है।

ये मुठभेड़ गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में उस समय हुई, जब जवान एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे और नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

Coronavirus: देश में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

फिलहाल मारे गए नक्सली (Naxalites) की खोज की जा रही है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ की पुष्टि गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने की है।

दरअसल गुमला के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर के मरवा जंगल में हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव का दस्ता किसी बड़ी घटना को लेकर योजना बना रहा है। इसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।

जैसे ही जवानों की ये टीम जंगल पहुंची, नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें