झारखंड: खूंटी-चाईबासा सीमा क्षेत्र में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र और चाईबासा के गुदरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के थोलकोबेरा जंगलों में पुलिस को पीएलएफआइ नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी।

naxal, jhanrkhand naxal, Khunti, jharkhand, police naxal encounter, naxal killed in encounter, sirf sachj, sirfsach.in, झारखंड, खूंटी, नक्सली मुठभेड़, मुठभेड़ में नक्सली ढेर, सिर्फ सच

नक्सल प्रभावित झारखंड के खूंटी-चाईबासा सीमा क्षेत्र में 9 अगस्त को सुरक्षाबलों और पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया।

नक्सल प्रभावित झारखंड के खूंटी-चाईबासा सीमा क्षेत्र में 9 अगस्त को सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। यह मुठभेड़ सुबह करीब सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार, खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र और चाईबासा के गुदरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के थोलकोबेरा जंगलों में पुलिस को पीएलएफआई नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 9 अगस्त की सुबह राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के 94 बटालियन द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक नक्सली को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार और अन्य सामान छोड़कर घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक नक्सली का शव बरामद किया। जवानों ने पीएलएफआई नक्सलियों के तीन हथियार और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में एक-315 रायफल, दो डीबीबीएल, दो एके-47 मैगजीन और भारी संख्या में मोबाइल फोन शामिल हैं। इससे पहले छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में डीआरजी जवानों ने मुठभेड़ में 7 नक्‍सलियों को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान बागनदी इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान जवानों को महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़यों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली।

इसके लिए डीआरजी के साथ ही छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) और जिला पुलिस बल को रवाना किया गया। इसके बाद जवानों ने नक्सलियों पर धावा बोला। कार्रवाई में सात नक्सली मारे गए। जवानों ने नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया। मारे जाने वाले नक्सलियों में 3 महिलाएं भी शामिल थीं। घटनास्थल से एक एके-47, एक .303 रायफल, एक स्टेन गन, एक 12 बोर की रायफल समेत बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। गौरतलब है कि नक्सलवाद के खिलाफ देशभर में बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इन इलाकों में पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रियता से काम कर रहे हैं। पुलिस दूरस्थ इलाकों में लोगों से संपर्क कर रही है।

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर अजीत डोभाल, कश्मीरियों संग खाया खाना

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें