
Irrfan Khan Dead: फिल्म अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश सदमे में हैं। उनके निधन पर बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, “इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Irrfan Khan’s demise is a loss to the world of cinema and theatre. He will be remembered for his versatile performances across different mediums. My thoughts are with his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
इरफान के निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर लिखा है, “अभी इरफान खान (Irfaan Khan) के निधन की खबर मिल रही है। यह एक सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा। एक महान सहयोगी। सिनेमा की दुनिया में शानदार योगदान देने वाला। हमें बहुत जल्द छोड़ दिया।”
T 3516 – .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताते हुए अपनी और इरफान खान की एक पुरानी फोटो ट्वीट किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘इस खबर से बेहद दुखी हूं। इरफान खान भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। निस्संदेह, यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है! मैं उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’
Extremely saddened by the news. #IrrfanKhan was one of the finest actors of the Indian film industry. Undoubtedly, it’s a huge loss for us! I extend my heartfelt condolences to his family and close ones. pic.twitter.com/y2JIbb8qex
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 29, 2020
इरफान खान को लेकर उनके दोस्त और बॉलीवुड डायरेक्टर सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने ट्वीट किया। सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने लिखा है, “मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम फिर से मिलेंगे। सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना। आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की। शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट।”
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्वीट किया है, “यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि आज सुबह इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया। बहुत जल्द छोड़ गए। इस तरह के एक शक्तिशाली अभिनेता और कैसे वह कैंसर से लड़े। यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।”
Deeply saddened to learn that #Irffan Khan passed away this morning. Gone too soon .. such a powerful actor and how valiantly he fought back the cancer. Its a big loss not only to his family but to the entire film industry. RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 29, 2020
वहीं, इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा है, “अभी तो टाइम आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताकत और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।”
अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 29, 2020
क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है। सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, आर अश्विन, हर्षा भोगले, शिखर धवन, आकाश चोपड़ा ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया है।
Sad to hear the news of #IrrfanKhan passing away. He was one of my favorites & I’ve watched almost all his films, the last one being Angrezi Medium. Acting came so effortlessly to him, he was just terrific.
May his soul Rest In Peace. 🙏🏼
Condolences to his loved ones. ☹️ pic.twitter.com/gaLHCTSbUh— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2020
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘एक शानदार एक्टर और शानदार टैलेंट। उनके परिवार और चाहनेवालों के साथ मेरी हार्दिक संवेदना है।’
A great actor and a great talent. Heartfelt
Condolences to his family and well – wishers #IrfanKhan— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 29, 2020
R.I.P @irrfank Ji. Always enjoyed your amazing work and your mind-blowing skills as an actor and artist. Sincere condolences and prayers for the family. 🙏 pic.twitter.com/dh6QdDs9nh
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 29, 2020
Saddened to hear the passing away of #IrrfanKhan. A wonderful actor. Gone too soon. My heartfelt condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 29, 2020
Extremely saddened to hear about the demise of #IrfanKhan. He was truly an actor with immense talent & high caliber. He will be missed badly. My heartfelt condolences to the family. #ripirfankhan pic.twitter.com/kXe7FfNvuP
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 29, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App