Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6,21,439, बीते 24 घंटे में आए 758 नए केस

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 दिसंबर को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 हो गई है।

Coronavirus

Coronavirus

ताजा आंकड़ों (Delhi Coronavirus Updates) के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटों में यहां 85,749 नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई।

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 दिसंबर को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 हो गई है। 16 अगस्त के बाद से ही एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है।

17 अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 787 जबकि 16 अगस्त को 652 नए मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,414 हो गई। वहीं इस दौरान 1370 मरीज ठीक भी हुए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,03,758 लोग ठीक हो चुके हैं।

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में आए 22,272 नए केस, 250 से अधिक लोगों की मौत

ताजा आंकड़ों (Delhi Coronavirus Updates) के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटों में 85,749 नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर भी पिछले आठ महीनों में सबसे कम रही। इसके पहले, 23 दिसंबर को संक्रमण की सबसे कम दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में फिलहाल 7,267 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी देखें-

बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां अब तक की सबसे कम संक्रमण दर दर्ज की गई जो कि सिर्फ 0.88% रही। दिल्ली में कोरोना (Covid-19) से रिकवरी रेट 97.15% हो गया जो कि अब तक सबसे ज्यादा है, वहीं एक्टिव मरीज केवल 1.17% रह गए हैं। यहां कोरोना से डेथ रेट 1.68% और पॉजिटिविटी रेट 0.88% हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें