COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 करोड़ के करीब, दिल्ली में आए 1,363 नए केस

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामले 1 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

Covid-19

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1,363 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,13,357 हो गया।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 300 से अधिक मरीजों की जान गई है। 18 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 22,889 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 99,79,447 पर पहुंच गई है।

अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार पर हुआ बड़ा हमला, चोरी हुए कई अहम डॉक्यूमेंट्स, मचा हंगामा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 338 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,44,789 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,13,831 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 95 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31,087 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 95,20,827 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

टीसीओसी कैंपेन के दौरान नक्सली कर सकते हैं बड़ा हमला, हर मूवमेंट पर है सुरक्षाबलों की कड़ी नजर

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 दिसंबर को 11,13,406 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 दिसंबर तक कुल 15,89,18,646 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,363 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,13,357 हो गया। वहीं, पिछले 24 घंटे में 35 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 10,182 हो गई। इस दौरान 2391 मरीज ठीक भी हुए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,90,977 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटे में राजधानी में रिकॉर्ड 90 हजार टेस्ट किए गए, जो कि एक दिन में टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है। RTPCR टेस्ट भी पहली बार 49 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। यहां कोरोना संक्रमण की दर 1.51 फीसदी हो गई है, जो क‍ि अब तक की सबसे कम दर है। लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब कोरोना से रिकवरी दर 96 फीसदी के पार रही। वहीं, पहली बार सक्रिय मरीजों की दर भी 2 फीसदी से नीचे, 1.98 फीसदी पर पहुंच गई। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 12,198 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें