सख्त लॉकडाउन और पुख्ता इंतजाम के बावजूद भारत में नहीं थम रही वायरस की रफ्तार

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में जहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से 13 नए संक्रमितों ने दम तोड़ा वहीं इस दौरान 406 नए मामले भी दर्ज किये गए। इन सभी के बीच राहत वाली बात ये रही कि 383 लोगों को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

Coronavirus

Coronavirus

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है। 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हो गई है। हमारा देश वैश्विक महामारी को नियंत्रित कर पाने में अभी सफल नहीं हो पा रहा है। स्क्रीनिंग और रोकथाम में युद्धस्तर पर जुटी स्वास्थ्य एजेंसियों का भी बढ़ते मामलों में दम फूलने लगा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड19 (Coronavirus) के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई।

राष्ट्र के नाम पीएम का संबोधन: आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज, नये रंग-रूप वाला होगा लॉकडाउन 4

इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 6-6 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में 5 और हरियाणा व जम्मू कश्मीर में 1-1 लोगों की मौत हुई।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में जहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से 13 नए संक्रमितों ने दम तोड़ा वहीं इस दौरान 406 नए मामले भी दर्ज किये गए। इन सभी के बीच राहत वाली बात ये रही कि 383 लोगों को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

देश में अब तक इस वायरस (Coronavirus) से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 921 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद गुजरात में 537, मध्य प्रदेश 225, पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 115, उत्तर प्रदेश में 82, दिल्ली में 86, तमिलनाडु में 61 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में 30 लोगों और हरियाणा में 11, जम्मू कश्मीर में 10, बिहार में 6 और केरल में 4 लोगों की मौत हो गई। झारखंड और ओडिशा में 3-3 लोगों की मौत हुई जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में 2-2 लोगों की मौत हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें