Coronavirus Updates: देश में आज से टेकऑफ करेगी जिंदगी की उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी गाइडलाइन्स जारी

Coronavirus: दिल्ली हवाईअड्ड़े पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा।

कोरोना वायरस CoronaVirus COVID-19

कोरोना वायरस CoronaVirus COVID-19

Coronavirus Live Updates: कोरोना (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा–निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा। एक अधिकारी ने बताया‚ दिल्ली हवाईअड्ड़े पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने लेना ही पर्याप्त नहीं होगा।

अब जल्द लगेगी इस जानलेवा वायरस पर लगाम, 108 लोगों पर हुए पहले टीका का परीक्षण सफल

घरेलु यात्रा के लिए गाइडलाइन्स

  • यात्रियों को टिकट के साथ क्या करें और क्या न करें की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी
  • सभी यात्रियों को अपने मोबाइल उपकरणों पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जाएगी
  • उड़ानों‚ ट्रेनों व बसों के भीतर भी कोविड़–19 (Coronavirus) संबंधी उचित घोषणा की जाए‚ जिसमें ऐहतियाती कदमों की जानकारी भी हो
  • राज्य‚ यूटी सुनिश्चित करेंगे कि सभी यात्री थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरें। निकास बिंदु पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी
  • बोइग और यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क का उपयोग‚ हाथ की स्वच्छता‚ श्वसन स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखें
  • सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा। साबुन और सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
  • स्पर्शोन्मुख यात्रियों को इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे स्व–निगरानी करेंगे। 14 दिनों के लिए उनका स्वास्थ्य‚ यदि वे कोई लक्षण विकसित करते हैं तो वे जिले को सूचित करेंगे
  • जिन लोगों को रोगसूचक पाया जाएगा‚ उन्हें अलग किया जाएगा और निकटतम स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया जाएगा

वहीं सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

  • विमान में सवार होने से पहले सभी यात्रियों को एक शपथपत्र देना होगा कि वे 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से पृथक रहेंगे।
  • इनमें से सात दिन के लिए किसी पृथक केंद्र में रहने के लिए उन्हें भुगतान करना होगा और उसके बाद अगले सात दिन तक घर पर पृथक–वास करना होगा।
  • विमान या जहाज में सवार होने के समय थर्मल स्क्रीनिंग के बाद केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी जाएगी।
  • हवाई अड्डों के साथ–साथ विमानों में साफ–सफाई तथा संक्रमण मुक्त करने के लिए छिड़काव जैसे उचित एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।  

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें