महाराष्ट्र में टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, और 2 की मौत हुई है। यहां अब तक मरने वालों की संख्या 102 पहुंच गई है।

Corona Update

फाइल फोटो।

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है। चिंता की बात ये है कि जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में भी ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, और 2 की मौत हुई है। यहां अब तक मरने वालों की संख्या 102 पहुंच गई है।

यहां अभी तक कुल 9217 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 7176 सही हो गए हैं और 1939 एक्टिव केस हैं। ये जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने दी है।

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक दिन में सर्वाधिक मरीजों की संख्या (55,078) आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़े- चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में लड़ा गया था 1971 का युद्ध, आंतों, जिगर और गुर्दों में लगी थी गोली

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. आज सुबह आठ बजे तक के डाटा के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतक संख्या 35,747 हो गई है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ में 29 जुलाई को हुई जांच में आईटीबीपी के 46 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं कांकेर जिले में भी सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें