Corona Updates: देश में संक्रमितों की संख्या हुई 1,06,89,527, दिल्ली में आए 157 नए केस

Corona Updates: भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,689 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Updates: भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 130 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

27 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,689 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,89,527 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 137 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,53,724 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,76,498 मामले एक्टिव हैं।

जानें कौन है लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू, किसान नेताओं ने लगाया हिंसा फैलाने का आरोप

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,320 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,03,59,305 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 20,29,480 लोगों को टीका लग चुका है।

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 26 जनवरी को 5,50,426 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 26 जनवरी तक कुल 19,36,13,120 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकी हमला, भारतीय सेना के 3 जवान घायल

ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में केवल 157 नए मामले सामने आए। इन्‍हें मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या अब 6,34,229 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 218 मरीज ठीक हुए। दिल्‍ली में कोरोना से अब तक 6,21,783 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

राजधानी में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या केवल 1626 है, इसमें से 703 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते सात मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,820 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 64,973 टेस्ट हुए है, इस तरह दिल्‍ली में अब तक 1,04,65,191 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 36,236 एंटीजन 28,737) हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें