Corona Update: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 14,264 नए केस आए, हुईं इतनी मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है। यह लगातार छठवां दिन है, जब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

coronavirus

coronavirus

16 फरवरी के बाद से कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि राहत की बात ये भी है कि बीते कुछ दिनों में कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है। यह लगातार छठवां दिन है, जब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में बीते 24 घंटे में 14,264 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,667 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 90 लोगों की मौत हुई है।

वहीं देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 1,09,91,651 पहुंच गई है। जिसमें 1,06,89,715 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,56,302 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 1,45,634 हैं।

वहीं अगर वैक्सीन की बात करें तो अब तक कुल 1,10,85,173 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

बता दें कि 16 फरवरी के बाद से कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि राहत की बात ये भी है कि बीते कुछ दिनों में कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

पाकिस्तानी सेना के 5 जवान मारे गये, पाक-चीन की CPEC परियोजना के विरोध के तहत बलूचिस्तान में आतंकी हमला

वैक्सीनेशन के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। भारत से पहले अमेरिका और इंग्लैंड का स्थान है।

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 20 फरवरी तक कुल 21 करोड़ 9 लाख 31 हजार 530 कोरोना सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.42 फीसदी, रिकवरी रेट 97.27 फीसदी है। देश में एक्टिव केस 1.30 फीसदी है। कोरोना के एक्टिव केस के मामलों में भारत दुनिया में 15वें नंबर पर है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें