
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक हार्डकोर वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है। यह एक स्थायी वारंटी नक्सली भी है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों से लूटपाट करने, पुलिस पर हमला करने जैसे मामलों में काफी समय से इसकी तलाश थी। गिरफ्तार नक्सली का नाम कवासी बुधरा है। मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर जवानों को इस नक्सली की मौजूदगी की खबर मिली थी।
सूचना मिलने के बाद जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पेदारास साप्ताहिक बाजार की ओर सर्च अभियान पर निकली। जवानों ने कुकानार थाना क्षेत्र के जोगेरास से नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इससे पहले सोमवार (15 जुलाई, 2019) को पुलिस ने सुकमा जिले के जगरगुंडा जिले से इस संदिग्ध नक्सली को पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध नक्सली का नाम हेम्ला सुक्का है। 21 साल का हेमा जगरगुंडा थाना क्षेत्र के नयापारा स्थित टेकलगुडा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान हेम्ला सुक्का को पकड़ा था।
यह सर्च अभियान सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि सुक्का के खिलाफ चिंतागुफा पुलिस थाने में केस भी दर्ज है और वो इस केस में वांछित था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी आकंड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने इस साल अभी तक 244 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान अलग-अलग मुठभेड़ में 34 नक्सली मारे गए हैं और करीब 160 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गुमियापल गांव के पास बने जंगलों में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सिलयों को ढेर कर दिया था।
पढ़ें: दिल्ली की पहली महिला मेयर अरुणा आसफ अली, अंग्रेजों ने इनके सिर पर रखा था 5 हजार का इनाम
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App