छत्‍तीसगढ़: लाल आतंक फैलाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे नक्सली, पुलिस हुई अलर्ट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जो नक्सली अभी तक इंटरनेट की बेसिक समझ भी नहीं रखते थे।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

खबर मिली है कि नक्सलियों (Naxalites) ने फर्जी नामों से वाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं और इन ग्रुपों में वह कैडर और वामपंथी विचारधारा वाले ग्रामीणों को जोड़ रहे हैं।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxalites) प्रभावित बस्तर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जो नक्सली अभी तक इंटरनेट की बेसिक समझ भी नहीं रखते थे, अब वे नक्सली इन दिनों इंटरनेट मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं।

खबर मिली है कि नक्सलियों (Naxalites) ने फर्जी नामों से वाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं और इन ग्रुपों में वह कैडर और वामपंथी विचारधारा वाले ग्रामीणों को जोड़ रहे हैं।

बिहार: भागलपुर जंक्शन के साथ ही नक्सलियों ने रेलवे सुरंग को भी उड़ाने की प्लानिंग की थी, सुरक्षाबलों ने रातभर की गश्त

इस समय नक्सली इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय हैं। नक्सली इंटरनेट को अपने विचारों को तेजी से फैलाने का माध्यम मान के चल रहे हैं।

हालांकि पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी है, वैसे ही वह सक्रिय हो गई है। पुलिस ऐसे नंबरों पर नजर रखे हुए है, जो जंगल में एक्टिव मोड में हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन नंबरों से बड़े नक्सली नेताओं तक पहुंचा जा सकता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें