सुरक्षाबलों ने नक्सली की बचाई जान, अपनी ही बिछाई जाल में गया था फंस

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए फंदा बना रखा था लेकिन कहानी तब पलटी जब वो इस फंदे में खुद ही फंस गए।

Naxali

सुरक्षाबलों ने बचाई नक्सली की जान।

पुरानी कहावत है कि अगर कोई किसी का बुरा करने के लिए गड्ढे खोदता है तो पहले वो खुद उस गड्ढे में गिर जाता है। नक्सलियों (Naxali) के साथ भी ऐसा हुआ है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Naxali) ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए फंदा बना रखा था लेकिन कहानी तब पलटी जब वो इस फंदे में खुद ही फंस गए।

दरअसल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि नागलगुड़ा में नक्सलियों (Naxali) की मौजूदगी है और वो यहां कुछ बड़ी साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम वहां पहुंची लेकिन जवानों के आने की भनक लगते हीं नक्सली भाग निकले। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने यहां भीमा नाम के एक नक्सली को पकड़ लिया। भीमा घायल था इसलिए वो वहां से भाग नहीं पाया।

सीमा पर तैनात होगा भारतीय सेना का पहला इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप, दुश्मनों के छुड़ा देंगे छक्के

इसके बाद भीमा ने पुलिस के सामने बताया कि दरअसल संगठन के लोगों ने पुलिस को फंसाने के लिए यहां गड्ढे खोद रखे थे लेकिन इस गड्ढे में खुद नक्सली भीमा गिर गया। गड्ढे में गिर कर नक्सली जख्मी हो गया और उसके साथी उसे छोड़कर फरार हो गए। छापेमारी के बाद गड्ढे में गिरे नक्सली को पुलिस ने ही गड्ढे से निकाला था। इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नक्सली भीमा ने खुलासा किया कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली गड्ढा खोदकर इसके अंदर नुकीली लोहे की सरिया गाड़ते हैं। फिर इसे सूखे पत्तों से ढंक देते हैं। ताकि जंगल में ऑपरेशन पर आने वाला जवान इसकी चपेट में आकर घायल हो जाएं। नक्सली अक्सर यहां आईईडी भी लगाते हैं। इस स्पाइक होल में कई बार जवान, आम ग्रामीण, मवेशी गिरकर घायल हो जाते हैं। जाहिर है इस बार नक्सलियों (Naxali) की इस साजिश का शिकार वो खुद बन गए।

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लगाई कड़ी फटकार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें