छत्तीसगढ़: पोरदेम के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

पुलिस ने दंतेवाड़ा व सुकमा जिले की सरहद पर स्थित पोरदेम के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली (Naxalites) को ढेर कर दिया है।

Naxal Violence

सांकेतिक तस्वीर।

मारे गए नक्सली (Naxalites) की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी मेंबर संतोष मरकाम के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि संतोष निलावाया की नक्सल घटना का भी मास्टरमाइंड था।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दंतेवाड़ा व सुकमा जिले की सरहद पर स्थित पोरदेम के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है।

मारे गए नक्सली (Naxalites) की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी मेंबर संतोष मरकाम के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि संतोष निलावाया की नक्सल घटना का भी मास्टरमाइंड था।

जम्मू कश्मीर: एयरपोर्ट पर हुये ब्लास्ट में दो लोग घायल, नरवाल इलाके से एक आतंकी 5 किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार

बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस को ये सूचना मिली थी कि पोरदेम के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर DRG के जवानों को इलाके में सर्चिंग के लिए रविवार की सुबह भेजा गया। इसके बाद दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें