नक्सलियों का नया पैंतरा, अब पुतलों का सहारा लेकर हमले की साजिश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने अब नया पैंतरा शुरू कर दिया है। इलाके में हमले के लिए अब नक्सलियों ने पुतला बम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

Naxals

हमले के लिए अब नक्सलियों ने पुतला बम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों (Naxals) ने अब नया पैंतरा शुरू कर दिया है। इलाके में हमले के लिए अब नक्सलियों (Naxals) ने पुतला बम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह खुलासा तब हुआ जब जिले में नक्सलियों द्वारा दो पुतलों के नीचे लगाया गया आईईडी बरामद हुआ।

ये पुतले सीआरपीएफ कैंप से महज 600 मीटर की दूरी पर रखे गए थे। हालांकि जवानों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले कि जवानों को कोई नुकसान पहुंचता, जवानों को उसके बारे में पता चल गया और उन्होंने उसे डिफ्यूज कर दिया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में नक्सली मारे गए साथियों की याद में शहीदी दिवस मना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अरनपुर जगरगुंडा मार्ग में जुड़वा नाला कैंप से 600 मीटर दूर नक्सलियों ने 2 पुतलों के नीचे 2 किलो और 3 किलो के 2 आईईडी विस्फोटक लगाए थे। नक्सलियों (Naxals) ने इसे बकायदा ऑटो कनेक्ट तरीके से जोड़ रखा था। सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान 21 जुलाई की शाम को एरिया में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें कोंडासावली कैंप के पास पुतले लगे हुए दिखाई दिए। पहले तो पुतलों को देख उनके नक्सली होने का संदेह हुआ। लेकिन बाद में ध्यान देने पर पता चला कि वे पुतले हैं।

संदेह होने पर उन्होंने पुतलों को चेक किया, तो उनके नीचे विस्फोटक लगे हुए थे। समय रहते सुरक्षाबलों ने आईईडी विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास के इलाके के कैंपों को भी अलर्ट कर दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सलियों ने आईईडी लगाने के लिए पुतलों का इस्तेमाल किया है। जोरानाला से आगे जुगरगुंडा जाने वाली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थान पर नक्सली लगातार हमले करने की फिराक में लगे रहते हैं। पिछले ढाई साल के दौरान जवानों ने इस मार्ग पर 200 से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया है।

पढ़ें: शहीद औरंगजेब के दो भाई सेना में शामिल, आतंकवाद के खिलाफ जंग को जारी रखेंगे दोनों

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें