Chhattisgarh: नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम कर रहे मुंशी की हत्या की

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में नक्सलियों (Naxalites) की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। नक्सलियों ने यहां एक मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी है।

Naxal Violence

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) ने कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में नक्सलियों (Naxalites) की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। नक्सलियों ने यहां कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक मुंशी की बेरहमी से हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार में चल रहे पुलिया निर्माण में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। निर्माण कार्य में लगे मुंशी को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

छत्तीसगढ़: बचपन में ही नक्सलियों के बाल संघम में हो गया था भर्ती, बीजापुर में सीएनएम अध्यक्ष ने किया सरेंडर

इतना ही नहीं, पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी नक्सलियों (Naxalites) ने आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल पर रखी JCB, ट्रैक्टर और बाइक को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।

ये भी देखें-

यह वारदात मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूरी पर हुई है। एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि पुलिस इस मामले में मुस्तैदी से काम कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें