छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, जांच के बाद निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

नक्सलियों (Naxalites) की पहचान सोमसाय दोदी और चैतू के रूप में हुई है। इनमें से सोमसाय सीएनएम का सदस्य है और चैतू मिलिशिया सदस्य है।

Naxalites

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन दोनों नक्सलियों (Naxalites) को जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने इस बात की जानकारी दी कि डीआरजी के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के बीच भी कोरोना महामारी को लेकर डर साफ दिख रहा है। हालही में नारायणपुर जिले की पुलिस ने घेराबंदी करके 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जब इन दोनों नक्सलियों की जांच की गई, तो ये कोरोना पॉजिटिव निकले।

इन नक्सलियों (Naxalites) की पहचान सोमसाय दोदी और चैतू के रूप में हुई है। इनमें से सोमसाय सीएनएम का सदस्य है और चैतू मिलिशिया सदस्य है।

भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर बना देश के लिए वरदान, इस तरह बचा रहा जिंदगियां

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन दोनों नक्सलियों को जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने इस बात की जानकारी दी कि डीआरजी के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान कोहकामेटा के पास 2 युवक संदग्ध हालात में दिखे। इसके बाद इनसे जब पूछताछ की गई तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार नक्सली सोनसाय दोदी की निशानदेही पर बिजली वायर, डेटोनेटर और सेल को बरामद किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें