Army Recruitment Rally 2021: कारगिल में होने वाली सेना भर्ती टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

सेना ने अपनी भर्ती रैली को टालने का फैसला किया है। अब सेना भर्ती कार्यालय नई भर्ती की तारीख की घोषणा करेगा।

Indian Army

सांकेतिक तस्वीर

सेना ने अपनी भर्ती (Army Recruitment Rally) रैली को टालने का फैसला किया है। अब सेना भर्ती कार्यालय नई भर्ती की तारीख की घोषणा करेगा।

जम्मू: कोरोना की वजह से 24 जून को कारगिल में होने वाली सेना की भर्ती (Army Recruitment Rally) पर भी असर पड़ा है। इस भर्ती रैली को टाल दिया गया है और नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बता दें कि सेना की ये भर्ती रैली 24 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलनी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

बता दें कि इस समय लद्दाख में कोरोना के 432 मरीजों में 115 मरीजों का इलाज कारगिल में किया जा रहा है। कारगिल में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। इस क्षेत्र में मरने वालों का आंकड़ा 201 है।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में डीआरजी टीम का बड़ा कारनामा, अलग-अलग मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया

इन हालातों में सेना ने अपनी भर्ती (Army Recruitment Rally) रैली को टालने का फैसला किया है। अब सेना भर्ती कार्यालय नई भर्ती की तारीख की घोषणा करेगा।

बता दें कि इस भर्ती रैली का आयोजन कारगिल के हैलीपेड ग्राउंड पर होना था। जिसमें लद्दाख के दोनों जिलों के युवा शामिल होने वाले थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें