नक्सलियों पर नकेल कसने वाले इस IPS अधिकारी समेत 2 अधिकारियों को मिलेगा IACP अवॉर्ड, अमेरिका में होंगे सम्मानित

IACP Award: जिन 2 भारतीय पुलिस के अधिकारियों का चयन इस अवॉर्ड के लिए हुआ है, उनमें से एक IPS यूपी कैडर के हैं और दूसरे IPS यूपी के रहने वाले हैं।

IACP Award

आईपीएस संतोष कुमार सिंह और आईपीएस अमित कुमार

ये अवॉर्ड (IACP Award) दुनिया के 165 देशों में से 40 साल से कम उम्र के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा। जिन 2 भारतीय पुलिस के अधिकारियों का चयन इस अवॉर्ड के लिए हुआ है, उनमें से एक IPS यूपी कैडर के हैं और दूसरे IPS यूपी के रहने वाले हैं।

लखनऊ: यूपी के 2 IPS अधिकारियों ने दुनियाभर में भारत की पुलिस का नाम रोशन किया है। इन दोनों अधिकारियों को अमेरिका में प्रतिष्ठित International Association of Chiefs of Police (IACP) अवॉर्ड मिलेगा।

ये अवॉर्ड (IACP Award) दुनिया के 165 देशों में से 40 साल से कम उम्र के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा। जिन 2 भारतीय पुलिस के अधिकारियों का चयन इस अवॉर्ड के लिए हुआ है, उनमें से एक IPS यूपी कैडर के हैं और दूसरे IPS यूपी के रहने वाले हैं।

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 3 करोड़ 31 लाख के पार, एक दिन में आए इतने केस

एक आईपीएस अधिकारी का नाम अमित कुमार है और वह यूपी के चंदौली में एसपी हैं। दूसरे आईपीएस का नाम संतोष कुमार सिंह है, वह छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं लेकिन यूपी के रहने वाले हैं।

आईपीएस संतोष कुमार सिंह 2014 से 2016 तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन रहे। उनके कार्यकाल में करीब एक हजार नक्सलियों ने सरेंडर किया, 500 नक्सली गिरफ्तार हुए और 88 नक्सली मारे गए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें