झारखंड: साइबर क्राइम के खिलाफ देवघर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10 अपराधी 25 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

इन साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminals) के पास से 25 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, नौ एटीएम कार्ड,सात पासबुक, तीन चेकबुक और 11,000 रूपये नगद बरामद किया गया है।

Cyber Criminals

झारखंड के देवघर में पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल दस साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminals) को धर दबोचा और उनके पास से 25 मोबाइल फोन, सिम कार्ड एवं नकदी समेत तमाम अवैध वस्तुएं बरामद कीं।

Jharkhand: नक्सलियों पर लगाम लगाने की हो रही जबरदस्त तैयारी, आसमान से रखी जाएगी कड़ी नजर

झारखंड के देवघर में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा और साइबर पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता में बताया कि देवघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम-बरमसोली, मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम-पारडोल व सारवां थाना क्षेत्र के झिकटी ग्राम में छापामारी कर कुल दस साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, ये साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminals) खासकर के प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को योजना के किश्त की राशि खाते में जमा करने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करते हैं। उनके पास से 25 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, नौ एटीएम कार्ड,सात पासबुक, तीन चेकबुक और 11,000 रूपये नगद बरामद किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से असलम अंसारी (28),आरीफ अंसारी (22) दोनों ग्राम-बरमसोल थाना-पालाजोरी, रकाउल अंसारी (27),मोकिम अंसारी (30) दोनों भाई, सलाउद्दीन अंसारी (25), अब्दुल अंसारी (26),शारूख अंसारी (20),कुद्दुस अंसारी (25), फिरोज अंसारी (27), सभी सातों ग्राम- पारडोल थाना- मोहनपुर, व सिकंदर यादव (24) ग्राम- झिकटी, थाना-सारवां के हैं।

पुलिस के मुताबिक, सिकंदर यादव सारवां थाना अंतर्गत मनिगढी स्थित ग्रामीण बैंक सीएसपी का संचालक है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें