Corona Update: देश में घट रहे कोरोना के मामले और बढ़ रहा रिकवरी रेट, जानें बीते 24 घंटों का आंकड़ा

देश में कोरोना के कुल मामले 1,02,66,674 हैं, जिसमें एक्टिव केस 2,57,656 हैं और कुल रिकवरी 98,60,280 हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

Coronavirus

नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन सरकार नए साल पर कोरोना (coronavirus) के लिए बनाए गए नियमों को लेकर काफी सख्त है। नए साल पर आयोजनों को लेकर सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामले लगातार घट रहे हैं और रिकवरी के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 21,821 नए केस सामने आए हैं और 26,139 रिकवरी हुई हैं। इस दौरान 299 लोगों की मौत हुई है। 

देश में कोरोना (coronavirus) के कुल मामले 1,02,66,674 हैं, जिसमें एक्टिव केस 2,57,656 हैं और कुल रिकवरी 98,60,280 हैं। देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 1,48,738 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

वहीं 30 दिसंबर तक कुल 17,20,49,274 कोरोना सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 11,27,244 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

झारखंड: चतरा में 10 लाख के इनामी नक्सली का शव मिला, शरीर में लगी हुई थीं 2 गोलियां, जांच जारी

बता दें कि नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन सरकार नए साल पर कोरोना के लिए बनाए गए नियमों को लेकर काफी सख्त है। नए साल पर आयोजनों को लेकर सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे।

नए साल पर यूपी में सरकार ने कहा है कि जिलों में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए जिलाधिकारी या कमिश्नरेट से परमिशन लेनी होगी। वहीं दिल्ली में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर 31 दिसंबर के 11:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी की शाम 11 बजे से 2 जनवरी के 6 बजे तक किसी भी सार्वजनिक बैठक या सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह की कई पाबंदियां अलग-अलग राज्यों में लगाई गई हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें