सचिन तेंदुलकर: इंसान से ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ तक का चुनौतीपूर्ण सफर

24 साल तक क्रिकेट जगत पर राज करने वाले सचिन ने इतने रिकॉर्ड्स बनाए हैं, इतने उंचे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिन्हें तोड़ पाना या उसे छू पाना भी बड़े से बड़े क्रिकेटर के लिए ख्वाब सरीखा ही है। आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से।

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था। वह (Sachin Tendulkar) देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। जिनमें से कई रिकॉर्ड्स टूट चुके हैं, लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिनको तोड़ा नामुमकिन है।

सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट जगत के भगवान से जुड़ी वो कहानियां जो आपको रोमांचित कर देंगी

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जिंदगी के बारे में जानें

1. क्रिकेट जगत के भगवान, भारत रत्न एवं महान व्यक्तित्व का नाम है सचिन रमेश तेंदुलकर
2. पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ था
3. सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच 14 वर्ष की आयु में खेला था
4. क्रिकेट इतिहास में कई विश्व कीर्तिमान रचने वाले एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं सचिन
5. भारत रत्न पाने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी व सबसे कम उम्र के व्यक्ति होने का गौरव
6. भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले इकलौते खिलाड़ी
7. सचिन तेंदुलकर के नाम किसी एक वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा 673 रन बनाने का रिकॉर्ड
8. उनका नाम उनके पिता ने अपने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम से रखा था
9. जब सचिन 5 साल के थे तब उनकी बड़ी बहन सविता कश्मीर से उनके लिए बैट लेकर आयी थीं, वह उनका पहला बैट था
10. बचपन में सचिन नेट्स पर पूरा दिन बिना आउट हुए रहते थे तो उनके कोच उन्हें एक सिक्का देते थे, ऐसे उनके पास 13 सिक्के हैं
11. सचिन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत 1989 को टेस्ट क्रिकेटर के रूप में पाकिस्तान के विरूद्ध किया था
12. 19 वर्ष की अवस्‍था में सचिन तेंदुलकर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी थे
13. मात्र 14 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम में शामिल हुए, वो सबसे कम उम्र में रणजी में शामिल होने वाले खिलाड़ी थे
14. जब 1987 का विश्वकप मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा था तो उसमें सचिन ‘बॉल-बॉय’ थे
15. सचिन के नाम लगातार 185 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड है
16. 1988 में खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी टीम के लिए सब्‍स्टीच्यूट के तौर पर फील्डिंग की थी
17. थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर
18. सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपने पहले ही रणजी, दिलीप और ईरानी ट्राफी मैचों में शतक जड़ा था
19. सचिन तेंदुलकर 1.5 किलोग्राम वाले बैट से खेलते थे इतना बारी बल्ला उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर इस्तेमाल करते थे
20. सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले पहले क्रिकेटर हैं
21. सचिन अपनी फेरारी कार के इतने दीवाने हैं कि वो अपनी पत्नी को भी इसे चलाने नहीं देते है
22. 1992 में सचिन सबसे कम उम्र में 1000 टेस्ट रन बनने वाले बल्लेबाज बन गए थे
23. सचिन तेंदुलकर लेफ्ट हैंडर हैं और बॉलिंग, बैटिंग सीधे हाथ से करते हैं। वो हमेशा ऑटोग्रॉफ के लिए अपने बायें हाथ का इस्तेमाल करते हैं
24. 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, उनका ये 200 वां टेस्ट मैच था
25. 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी, उनके नाम टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक
26. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्‍लेबाज
27. सचिन तेंदुलकर के नाम संयुक्‍त रूप से (जावेद मियांदाद) सबसे ज्‍यादा 6 वर्ल्‍ड कप खेलने का रिकॉर्ड है
28. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड
29. टेस्‍ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी
30. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के नाम इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 18,426 रन और टेस्‍ट में 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें