कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएगी वायुसेना

बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे, जो कोरोना वायरस का इलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही सशस्त्र बल इसी दिन पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे।

General Bipin Rawat

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख।

कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से प्रथम पंक्ति में खड़ा होकर लोहा ले रहे कोरोना वॉरियर्स को सेना ने सलाम किया है। कोरोना फाइटर्स के सम्मान में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) 3 मई को 2 फ्लाई पास्ट करेगी। एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच होगा। इनमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और तीनों सेना प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे, जो कोरोना वायरस का इलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही सशस्त्र बल इसी दिन पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे। आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी। डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया जो मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए सरकार के संदेश के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, 2 हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन

चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने कहा कि हमारे पुलिस कर्मी अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं, उन्हें रेड जोन में तैनात किया गया है। वे रेड जोन में कार्रवाई करने में सक्षम हैं। अब तक सैन्य तैनाती की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हुई है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवाणे (General MM Naravane) ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने में कोई समस्या नहीं है। सेना का पहला मरीज ठीक हो गया है और जवान वापस ड्यूटी लौट गया है। सेना में अब तक केवल 14 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच ठीक हो गए हैं और वे काम पर लौट आए हैं।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पिछले हफ्ते भारत के शीर्ष सैन्य कमांडरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि देश विरोधी ताकतों को कोविड -19 (COVID-19) की स्थिति का फायदा उठाने नहीं दिया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सशस्त्रबलों की संपूर्ण तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें