
फाइल फोटो
नक्सलियों (Naxalites) ने पर्चा जारी कर लेवी की मांग की है। नक्सलियों ने लेवी की रकम नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी है। इस नक्सली फरमान से हड़कंप मच गया है।
सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों ने सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सफारीपुर गांव में शनिवार को फरमान जारी कर 50 लाख रुपए की लेवी मांगी है।
इस नक्सली फरमान से हड़कंप मच गया है। इस फरमान के जरिए नक्सलियों ने 3 सगे भाइयों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
वहीं पुलिस का कहना है कि ये मामला अभी संदिग्ध है। नक्सलियों ने जिन 3 भाइयों से रंगदारी मांगी है, उनका नाम श्रीराम सिंह, बलराम सिंह अैर लक्ष्मी सिंह है। ये तीनों सगे भाई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पर्चा जारी कर लेवी की मांग की है। नक्सलियों ने लेवी की रकम नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App