Today History (16 July): जन्मदिन विशेष- अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अदाकारा हैं कैटरीना कैफ

Today History: कैटरीना की परवरिश मिश्रित संस्कृति में हुई है। उनके पिता मूलत: कश्मीर के हैं, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता स्वीकार कर ली है, जबकि कैटरीना की माँ ब्रिटेन की हैं। लंदन और हवाई द्वीप में पली-बढ़ी कैटरीना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मॉडल भी रह चुकी हैं।

Today History

Today History II Kaitrina Kaif birrthday

आज का इतिहास (Today History): 16 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, हांगकांग में 16 जुलाई, 1984 को जन्मी कैटरीना कैफ सफलता का पर्याय बन गई हैं। छोटे से अंतराल में ही कैटरीना ने खुद को चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार करा लिया है। मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर का परचम लहराने वाली लंदन की इस खूबसूरत बाला ने जब हिंदी फिल्मों में कदम रखा तो उनकी सफलता को लेकर प्रश्नचिह्न लगाए गए। दरअसल, वह हिंदी शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाती हैं, जिस कारण हिंदी फिल्मों में उनके भविष्य को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे। कैटरीना ने अपने आकर्षण से इन आशंकाओं को कोरा साबित कर दिया। उन्हें दर्शकों ने स्वीकारा। अपने आलोचकों का मुँह बंद करने के लिए कैटरीना ने अपनी हिंदी भी सुधार ली है। कैटरीना की परवरिश मिश्रित संस्कृति में हुई है। उनके पिता मूलत: कश्मीर के हैं, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता स्वीकार कर ली है, जबकि कैटरीना की माँ ब्रिटेन की हैं। लंदन और हवाई द्वीप में पली-बढ़ी कैटरीना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मॉडल भी रह चुकी हैं। जब उन्हें भारत से मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे तो उन्होंने भारत आने का फैसला किया और उसके बाद तो वह यहीं की होकर रह गई।  

 Today History- इतिहास में 16 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1999 – जॉन एफ़. कैनेडी के पुत्र जॉन एफ़. कैनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु।
  • 2001 – जैक्स रोगे (बेल्जियम) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के आठवें अध्यक्ष बने।
  • 2002 – पराग्वे में आपातकाल की घोषणा।
  • 2003 – पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इस्रायल को 2005 तक मान्यता देने पर राजी।
  • 2004 – चीन ने उत्तरी चीन के सबसे बड़े तटीय शहर त्यानचिन में पहला आनलाइन वायु सुरक्षा अभ्यास किया।
  • 2006 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित।
  • 2007 – बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजिद को धन वसूली के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया।
  • 2008 – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने गाजा क्षेत्र की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द की। अमेरिका ने अगले पांच सालों में पाकिस्तान को साढ़े सात अरब डॉलर की असैनिक मदद के लिए एक विधेयक पेश किया।
  • 2011- देश में पिछले एक दशक में गांवों की तुलना में शहरी आबादी ढाई गुना से भी अधिक तेज़ी से बढ़ी है। भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक में देश की जनसंख्या में 17.64 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है। यह वृद्धि गांवों में 12.18 और शहरी क्षेत्रों में 31.80 प्रतिशत की रही है।

Today History- इतिहास में 16 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

  • 1968 – धनराज पिल्लै – भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी हैं।
  • 1937 – आर. के. धवन – भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और राज्य सभा सांसद थे।
  • 1909 – अरुणा आसफ़ अली – ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक।
  • 1984 – कैटरीना कैफ – बालीवुड अभिनेत्री
  • 1917 – जगदीशचन्द्र माथुर – प्रसिद्ध नाटककार
  • 1896 – ट्रीगवी ली – प्रसिद्ध मजदूर नेता, राजकीय अधिकारी, नॉर्वीयन राजनीतिज्ञ तथा जानेमाने लेखक थे।

Today History- इतिहास में 16 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन

  • 2005 – के. वी. सुबन्ना- प्रसिद्ध कन्नड़ नाटककार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें