Today History (14 May): भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले निर्माता-निर्देशक थे मृणाल सेन

Today History: पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके सेन की फिल्म ‘भुवन शोम’ ने उन्हें बिल्कुल अलग पहचान दिलाई थी। अपनी मातृभाषा बांग्ला के अलावा सेन ने हिंदी, तेलुगू और उड़िया भाषाओं में भी फिल्में बनाई।

Today History

Today History Mrinal Sen

आज का इतिहास (Today History):  14 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक मृणाल सेन ने पाँच दशकों के अपने फिल्मी कॅरियर में 30 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने 19 से ज्यादा फिल्मों के लिए पटकथा लिखी और चार फिल्मों के निर्माता भी रहे । पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके सेन की फिल्म ‘भुवन शोम’ ने उन्हें बिल्कुल अलग पहचान दिलाई थी। अपनी मातृभाषा बांग्ला के अलावा सेन ने हिंदी, तेलुगू और उड़िया भाषाओं में भी फिल्में बनाई। लेकिन इनकी अधिकतर फिल्में बांग्ला भाषा में हैं। उनका जन्म फरीदपुर शहर (जो अब बांग्ला देश में है) में 14 मई, 1923 में हुआ था। 

Today History- इतिहास में  14 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1999 – पाकिस्तानी पत्रकार जनम सेठी की पत्रिका फ़्राइडे टाइम्स की जब्ती, सदी का आखिरी विश्व कप क्रिकेट की लॉडर्स (इंग्लैंड) में शुरुआत।
  • 2001 – भारत और मलेशिया में सात समझौते।
  • 2004 – डेली मिरर नामक पत्रिका ने ईराक में युद्धबंदियों पर कथित अत्याचार को दर्शाने वाली झूठी तस्वीरों के प्रकाशन के लिए ब्रिटेन से माफी मांगी।
  • 2006 – पूर्व कम्यूनिस्ट नेता गिओर्गिओ नैपोलितानों इटली के नये राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित। न्यूयार्क टाइम्स के प्रबंध सम्पादक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता ए.एम. रोसेंथल का 84 वर्ष की अवस्था में निधन। चीन ने कला के स्तर पर चल रही जालसाजी से बचने के लिए एक आयोग का गठन किया।
  • 2007 – जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में संशोधन सम्बन्धी विधेयक को मंजूरी दी।
  • 2008 – टाइम्स एनआईई ने इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसियेशन (इनमा) अवार्ड-2008 जीता।
  • 2010- भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में 22 समझौते हुए।

Today History- इतिहास में 14 मई  को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

  • 1657 –  शम्भाजी – शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी थे।
  • 1892 – अरुण चन्द्र गुहा – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता।
  • 1883 – अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर – प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री थे।
  • 1923 – मृणाल सेन, भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक

Today History- इतिहास में 14 मई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन

  • 1963 – डॉक्टर रघुवीर, प्रख्यात विद्वान् तथा राजनीतिक नेता
  • 2010- वृंदा करंदीकर, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि
  • 2011- महेन्द्र सिंह टिकैत, किसान नेता
  • 1978 – जगदीशचन्द्र माथुर – प्रसिद्ध नाटककार
  • 2016 – कंडासामी कुप्पुसामी- तमिल विद्वान् एवं लेखक
  • 1943 – अल्ला बख़्श – अंग्रेज़ी शासन के दौरान एक जमींदार, सरकारी ठेकेदार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे।
  • 1923 – एन.जी. चन्दावरकर – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें