तमिलनाडु: गलवान में शहीद हुए जवान की पत्नी को सीएम पलानीस्वामी ने दी नौकरी

शहीद पलानी की पत्नी पी.वनाथी देवी को बतौर जूनियर असिस्टेंट टिन रमानाथपुरम नियुक्ति दी गई है। यहां सीएम ने कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

TamilNadu

TamilNadu: शहीद पलानी की पत्नी पी.वनाथी देवी को बतौर जूनियर असिस्टेंट टिन रमानाथपुरम नियुक्ति दी गई है। यहां सीएम ने कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

तमिलनाडु (TamilNadu): सीएम के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को शहीद सैनिक पलानी की पत्नी को राज्य सरकार की नौकरी देने का आदेश दिया। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के दौरान पलानी शहीद हो गए थे। ये झड़प इसी साल जून में हुई थी।

पलानी की पत्नी पी.वनाथी देवी को बतौर जूनियर असिस्टेंट टिन रमानाथपुरम नियुक्ति दी गई है। यहां सीएम ने कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में कोरोना के मामलों की संख्या पहुंची 56 लाख के पार, 24 घंटे में आए 83,347 नए केस

गौरतलब है कि जून में सीएम ने शहीद पलानी के परिवार को 20 लाख रुपए और दिवंगत सैनिक के परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें