
PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली पर जवानों के साथ समय बिताने के अपने अभियान को जारी रखते हुए इस बार राजस्थान की लौंगेवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत को आजमाया गया तो ‘‘प्रचंड जवाब’’ मिलेगा। चीन पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि आज पूरा विश्व ‘‘विस्तारवादी’’ ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से ‘‘मानसिक विकृति’’ है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है।
पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले की साजिश रच रहा अलकायदा, निशाने पर कई बड़े नेता
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘‘भारत दूसरों को समझने और उनके साथ आपसी समझ बनाने की नीति में विश्वास करता है लेकिन अगर उसे आजमाने की कोशिश की जाती है, तो इसका प्रचंड जवाब दिया जायेगा।’’ उनका यह संदेश लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच आया है।
Every year, I cherish spending Diwali with our security forces. It is a way of reaffirming our solidarity with them, as they bravely protect the nation and ensure our country can scale new heights of progress.
Here are some glimpses from Longewala today. pic.twitter.com/hhtj4S7Gyp
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने दिखाया है कि उसे चुनौती देने वालों को करारा जवाब देने के लिए उसमें ताकत और राजनीतिक इच्छाशक्ति है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि यह देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा, ‘‘जितना अधिक समय मैं आपके साथ बिताता हूं, देश की सेवा और रक्षा करने का मेरा संकल्प उतना मजबूत होता है।’’
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने जवानों को दिया तीन मूल-मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने जवानों से कहा, ‘‘आज के दिन मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं। पहला कुछ न कुछ नया करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए। दूसरा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए। तीसरा अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए। आप देखिएगा, ये बातें आपमें एक नयी ऊर्जा का संचार करेंगी।’’
इस मौके पर प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पराक्रम को सलाम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 1971 का युद्ध थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच अनुकरणीय समन्वय का उदाहरण था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App