1993 मुंबई ब्लास्ट: मुख्य आरोपी टाइगर मेमन के भाई यूसुफ की जेल में मौत, जानें कौन था ये

यूसुफ मेमन (Yusuf Memon) के अंडरवर्ल्ड से लिंक थे। मुंबई ब्लास्ट में टाइगर मेनन ने आतंकी गतिविधियों के लिए उसका इस्तेमाल किया था। इसी के लिए वह दोषी करार दिया गया था।

Yusuf Memon

मुंबई ब्लास्ट में के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई था यूसुफ मेमन।

1993 मुंबई बम धमाके (Mumbai Bomb Blasts) के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यूसुफ मेमन (Yusuf Memon) की शुक्रवार को जेल में मौत हो गई। वह सिलसिलेवार बम धमाकों में दोषी ठहराए जाने के बाद से नासिक सेंट्रल जेल में आजीवन कारवास की सजा काट रहा था। यूसुफ मेमन फरार मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेनन (Tiger Memon) का भाई है। हालांकि उसकी मौत किन कारणों से हुई है इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

एक अधिकारी के मुताबिक, मेमन (Yusuf Memon) की मौत के पीछे क्या कारण है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को धुले अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि यूसुफ मेमन को साल 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। पहले वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था।

जम्मू-कश्मीर: एक साल बाद रिहा हुए पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन, दिया ये बयान

कौन था यूसुफ मेमन: यूसुफ मेमन (Yusuf Memon) के अंडरवर्ल्ड से लिंक थे। मुंबई ब्लास्ट में टाइगर मेनन ने आतंकी गतिविधियों के लिए उसका इस्तेमाल किया था। इसी के लिए वह दोषी करार दिया गया था। टाइगर मेमन मुंबई बम ब्लास्ट में भगोड़े अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम व अन्य लोगों के साथ मास्टरमाइंड था। बता दें कि यूसुफ मेमन के भाई याकूब मेनन को इसी मामले में 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी।

यह भी देखें-

मुंबई ब्लास्ट: मार्च 1993 में मुंबई एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट से दहल गई थी। कुल 12 बम धमाके हुए थे। इसमें कुल 315 लोगों की जान चली गई थी। इस केस में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का भी नाम है लेकिन वह ब्लास्ट के बाद से ही फरार है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। हालांकि वह अपने ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार करता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें