
PM Modi Leaves the Parade Ground II Republic Day 2020, Photo Credit: DDNews
Republic Day 2020: हमारा देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि देश का कोई पीएम सबसे पहले अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों की वीरता को सलाम किया। इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।

भाषा, धर्म जात, प्रांत, भेष, परिवेश, अलग पर हम सब का एक ही गौरव, राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ, देश की विविधता का हर रंग राजपथ से #RepublicDay परेड का पूरा कार्यक्रम
लाइव :
यूट्यूब: https://t.co/L2EK4wik6E
फेसबुक: https://t.co/tstAZjCzbIhttps://t.co/ku5RLe21tl— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 26, 2020
ताजा अपडेट्स
- गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोल्सोनारो ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
- ग्रुप कैप्टन निशित ओहोरी के नेतृत्व में सुखोई ने त्रिशूल फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ के नेतृत्व में 5 जगुआर विमानों ने एरोहेड फॉर्मेशन बनाई।
- गोवा, मध्य प्रदेश ने भी राजपथ पर अपने राज्य की सांस्कृतिक झलक दिखलाई। हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरे की झलक दिखी।
- ओडिशा ने झांकी में लिंगराज मंदिर की रथ यात्रा दिखाई।
- जम्मू-कश्मीर ने झांकी में ‘गांव की ओर लौटो’ थीम दिखाई।
- सीपीडब्ल्यूडी ने कश्मीर से कन्याकुमारी थीम पर झांकी प्रस्तुत की।
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 49 बच्चों ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी।
- 3 एएलएच हेलिकॉप्टर ने त्रिशूल फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन वीपी सिंह के नेतृत्व में हरक्यूलिस ने फ्लाई पास्ट किया।
- ग्रुप कैप्टन मनरथ श्यालू के नेतृत्व में 5 अपाचे हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी। अपाचे पहली बार परेड में शामिल हुआ।
- विंग कमांडर एसके चौहान के नेतृत्व में डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने विक फॉर्मेशन बनाई।
- ग्रुप कैप्टन प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में नेत्र फॉर्मेशन।
- पहली बार राजपथ पर राफेल लड़ाकू विमान की भी झांकी नजर आई।
- परेड में एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार भी शामिल हुआ। इसकी अगुआई लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे ने की।
- सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता भी राजपथ पर दिखा। डिप्टी कमांडेट घनश्याम सिंह ने अगुआई की।
- राजस्थान-छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की संस्कृति की झलक दिखी।
- तेलंगाना की झांकी में फूलों के उत्सव बतुकम्मा को दिखाया गया। वहीं, असम की झांकी में बांस और गन्ने से बनी कलाकृति को दिखाया गया।
- गणतंत्र दिवस की परेड में के कमांडिंग अफसर असित मिस्त्री ने सबसे पहले राष्ट्रपति को सलामी दी।
- भारत के टी-90 टैंक भीष्म ने राजपथ पर ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन सनी चाहर ने सलामी दी।
- तोप के-9 वज्र ने ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन अभिनव साहू ने राष्ट्रपति को सलामी दी।
- लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने राजपथ के आसमान में डायमंड फॉर्मेशन बनाई। इंटीग्रेटेड वेपन सिस्टम रुद्र भी शामिल हुआ।
- भारतीय सेना की कैप्टन तानिया शेरगिल ने सिग्नल दस्ते की अगुआई की। पुरुष दस्ते की अगुआई करने वालीं पहली महिला कैप्टन बनीं।
- नेवी के ब्रास बैंड ने भी राजपथ पर सलामी दी। नेवी ने बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की झांकी प्रदर्शित की।
- इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टुकड़ी ने सलामी।
- पहली बार राजपथ पर राफेल लड़ाकू विमान की भी झांकी नजर आई।
- परेड में एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार भी शामिल हुआ। इसकी अगुआई लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे ने की।
- गणतंत्र दिवस परेड पर दिखी राफेल विमान की झांकी।
- गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंटों की परेड।
- राजपथ पर सेना की परेड शुरू हो गई। देश और दुनिया इस समय भारत की अदम्य सैन्य शक्ति का नमूना देख रही है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोल्सोनारो भी मौजूद रहे।
- गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी राजपथ पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया।
- दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया।
- सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, जॉर्ज फर्नांडीस सहित 7 को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्म श्री
- ITBP के जवानों ने -20 डिग्री तापमान में 17000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा लहराया।
गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the crowds at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/PO8ejEeblT
— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस पर सेना के अद्म्य सासह को सलाम करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोल्सोनारो ने कार्यक्रम से विदाई ली।
Delhi: President of India Ram Nath Kovind and President of Brazil Jair Bolsonaro, leave as the #RepublicDay parade concludes pic.twitter.com/qqoaDu5PtD
— ANI (@ANI) January 26, 2020
‘एरोहेड’ के फॉर्मेशन में 5 जगुआर डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ ने किया।
Delhi: 5 Jaguar Deep penetration strike aircraft, in ‘Arrowhead’ formation fly past at a speed of 780 kmph. The formation is led by Group Captain Parijat Saurabh. #RepublicDay pic.twitter.com/RGsQwRYHlK
— ANI (@ANI) January 26, 2020
विंग कमांडर एसके चौहान के नेतृत्व में तीन डोर्नियर विमानों का ‘विक’ फॉर्मेशन। अन्य दो विमानों के कैप्टन स्क्वॉड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वॉड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ हैं।
Delhi: Wing Commander SK Chauhan leads the ‘Vic’ formation, comprising three Dornier aircraft. The captains of the other two aircraft are Squadron Leader Vikas Kumar and Squadron Leader Abhishek Vashisht. #RepublicDay pic.twitter.com/0DIo2rlBEr
— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ग्रुप कैप्टन मन्नारथ शीलू वीएम, कमांडिंग ऑफिसर 125 हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन के नेतृत्व में 5 अपाचे हेलिकॉप्टर्स उड़ान भरते हुए।
Delhi: 5 Apache helicopters flying in, the formation is led by Group Captain Mannarath Shylu VM, Commanding Officer 125 Helicopter Squadron. #RepublicDay pic.twitter.com/HCTW8MboFc
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राजपथ पर करतब दिखाते भारतीय सेना के जाबांज। सहायक सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी अपने 5 साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर ऑल राउंड डिफेंस और हेड कॉन्सटेबल आशा कुमारी बीम रोल का करतब दिखाते हुए।
Delhi: Asst Sub Inspector Sujata Goswami with five of her teammates speeds down the Rajpath displaying their daring formation, “All Round Defence”. (pic 1)
The ‘Beam Roll’ formation led by Head Constable Asha Kumari showcases a daredevil rolling on the beam. (pic 2) #RepublicDay pic.twitter.com/s0u7ooy62B— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की सेना का शक्ति प्रदर्शन
शक्ति प्रदर्शन का गौरव पल
कैप्टन #TanyaShergil राजपथ पर 147 जवानों वाले पुरुष कंटीजेंट का नेतृत्व करती हुईं#RepublicDay2020 pic.twitter.com/g3TFydIMxd
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 26, 2020
सलामी मंच के सामने पूर्व सैनिकों की झांकी यह झांकी सैन्य बल के पीछे सैन्य बल को चरितार्थ कर रही है
सलामी मंच के सामने पूर्व सैनिकों की झांकी यह झांकी सैन्य बल के पीछे सैन्य बल को चरितार्थ कर रही है#RepublicDay2020 pic.twitter.com/WYhX8TUrpi
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेता। 18 लड़कियों और 31 लड़कों समेत 49 बच्चों को यह पुरस्कार मिला है। बता दें कि यह पुरस्कार बहादुरी, नवीनता, विद्वता, खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत के क्षेत्र में दिए जाते हैं।
Delhi: Recipients of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puruskar 2020, participate in #RepublicDay parade. 49 children, including 18 girls&31 boys, have received the award this yr. The awards are given in fields of bravery,innovation, scholastic,sports,arts,culture,social service,music pic.twitter.com/npfAGkdrqe
— ANI (@ANI) January 26, 2020
The creme de la creme, Para Special Forces, leading the marching contingents down the Rajpath
Followed by one of the most decorated regiments of #IndianArmy, the Grenadiers Regiment#RepublicDay2020 #RepublicDayIndia pic.twitter.com/lbWkZHLoW3
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
Rolling down Rajpath, this is the Akash missile system, a potent surface to air defense against enemy fighter planes#RepublicDay2020 #RepublicDay pic.twitter.com/Y2wfSYE6SM
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
पश्चिम बंगालः गणतंत्र दिवस के मौके पर कोलकाता में परेड की सलामी लेते राज्यपाल जगदीप धनखड़।
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar at #RepublicDay parade in Kolkata. pic.twitter.com/4jnsOIqL2v
— ANI (@ANI) January 26, 2020
कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सीएम ममता बनर्जी।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at #RepublicDay parade in Kolkata. pic.twitter.com/8UuES181qi
— ANI (@ANI) January 26, 2020
दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट अमित यादव के नेतृत्व में दल बल के साथ मार्चपास्ट किया।
Delhi: Indo-Tibetan Border Police marching contingent force led by Assistant Commandant Amit Yadav marching down the Rajpath on #RepublicDay pic.twitter.com/2b95lgRvd4
— ANI (@ANI) January 26, 2020
दिल्ली: 140 एयर डिफेंस रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे द्वारा राजपथ पर परेड के दौरान एयर डिफेंस टैक्टिकल कंट्रोल रडार का प्रदर्शन किया गया।
Delhi: Lieutenant Vivek Vijay More, of 140 Air Defence Regiment, leads the Air Defence Tactical Control Radar being showcased at the parade at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/CxFg2wamOu
— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर राजपथ पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर।
Delhi: Union Minister for Law and Justice Ravi Shankar Prasad & Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs, Anurag Thakur at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/o5btRkJXbp
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राजपथ पर सेना की परेड शुरू हो गई। देश और दुनिया इस समय भारत की अदम्य सैन्य शक्ति का नमूना देख रही है।
Here is mechanized column led by T90 Bheeshma Main Battle Tanks; Its 125 mm guns can shred any enemy to pieces
This is followed by Infantry Combat Vehicle#RepublicDay2020 #RepublicDay pic.twitter.com/Hvy6OUUZBe
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी मौजूद रहे।
#PresidentKovind along with Guest of Honour @jairbolsonaro flanked by President’s Bodyguard, arrives at the Saluting Dias at Rajpath #RepublicDayParade2020 #RepublicDay2020 pic.twitter.com/e9PHCAbOSb
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Prime Minister @narendramodi pays his respects to those who have fallen
Lays wreath at National War Memorial #RepublicDay2020 #RepublicDayIndia pic.twitter.com/UGwGgnzDML
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App