
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में भी पांव पसार लिये हैं। एनसीआर क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला प्रकाश में आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें एक्शन में आ गयी हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 मरीजों में शुरुआती जांच में कोरोना वायरस पाया गया है। फिलहाल आगे की जांच के लिए उनके सैंपल पुणे भेजे गए हैं। सभी 6 लोगों का दिल्ली के सफदरजंग में इलाज चल रहा है। सोमवार को भी दिल्ली के एक‚ आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के एक और जोधपुर के एक मरीज में कोरोना वायरस पाया गया था। इस तरह भारत में अब तक मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है। नोएड़ा के दो स्कूलों को 6 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। यहां कुछ बच्चों में कोेरोना के लक्षण पाए गए हैं। केंद्र सरकार ने चार देशों के नागरिकों के लिए भारतीय वीजा निलंबित कर दिया है।
आज की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App