Kashmir: BDC चेयरमैन की आतंकियों ने की हत्या, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भड़के, दिया ये बयान

सिन्हा ने कहा, ‘इस तरह का जघन्य कृत्य, भय और अशांति फैलाने के लिए किया गया है। इस हत्या में शामिल लोगों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।’

Manoj Sinha

Manoj Sinha

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आतंकियों ने एक बीडीसी सदस्य की हत्या की थी। इस मामले में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शोक जताया है और इस घटना की निंदा की है।

सिन्हा ने कहा, ‘इस तरह का जघन्य कृत्य, भय और अशांति फैलाने के लिए किया गया है। इस हत्या में शामिल लोगों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।’

मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस मामले में ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, ‘यह जघन्य कांड, डर और अशांति फैलाने के लिए किया गया है। इससे शांति और प्रगति के माहौल को खत्म करने की कोशिश की गई है। ऐसे हमलों का कोई औचित्य नहीं है। हमारे समाज में हिंसा और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस कायर अपराध में शामिल लोगों को जल्द ही सजा मिलेगी।’

बता दें कि बुधवार शाम जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकियों ने एक सरकारी अधिकारी की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने खाग इलाके में बीडीसी चेयरमैन भूपिंदर सिंह को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। भूपिंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: कम नहीं हो रहा देश में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में सामने आए 86,508 नए मामले

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये मामला बुधवार शाम लगभग 7 बजकर 45 मिनट का है। भूपिंदर की सुरक्षा में 2 जवान भी तैनात थे लेकिन उन्होंने इन दोनों पुलिसकर्मियों को खाग पुलिस स्टेशन पर उतार दिया था। इसके बाद भूपिंदर श्रीनगर स्थित अपने घर जा रहे थे।

आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने भूपिंदर पर अचानक से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं और आम जनता, अधिकारी और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें