झारखंड: सोनाहातू और इचागढ़ में बीते 4 दिनों से पोस्टरबाजी कर रहे नक्सली, दहशत में जनता

झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Naxalites

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने चहलकदमी शुरू कर दी है। करीब 2 साल बाद इस इलाके में नक्सली गतिविधियां शुरू हुई हैं।

जमशेदपुर: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने चहलकदमी शुरू कर दी है। करीब 2 साल बाद इस इलाके में नक्सली गतिविधियां शुरू हुई हैं।

इससे पहले 14 जून 2019 को नक्सलियों ने तिरुलडीह थाने के अंतर्गत आने वाले कुकड़ हाट में एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, 24 घंटे में 44,230 नए केस

इस घटना के बाद से इस इलाके में नक्सली मूवमेंट कम हुआ था, लेकिन अब फिर से इलाके में नक्सली पोस्टरबाजी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनाहातू और इचागढ़ इलाके में बीते 4 दिनों से पोस्टरबाजी की जा रही है। शुक्रवार सुबह इचागढ़ थाने के अंतर्गत आने वाली करकरी नदी पर पातकुम स्थित पुल पर बांग्ला भाषा में लिखा नक्सली पोस्टर मिला।

पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन इलाके में नक्सली होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और इलाके के लोग दहशत में हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें