छत्तीसगढ़: ऑपरेशन मानसून को मिल रही सफलता, एक महीने में 11 नक्सली ढेर, 64 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में ऑपरेशन मानसून को इस साल भारी सफलता मिली है।

Naxalites

फाइल फोटो

इस अभियान की वजह से नक्सलियों (Naxalites) का खात्मा हुआ और साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इस दौरान 64 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 94 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में ऑपरेशन मानसून को इस साल भारी सफलता मिली है। एक जून से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 11 नक्सली मारे जा चुके हैं। मारे गए नक्सलियों पर कुल 25 लाख का इनाम था।

इस अभियान की वजह से नक्सलियों (Naxalites) का खात्मा हुआ और साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इस दौरान 64 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 94 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

झारखंड: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी नक्सली योजना को किया विफल, सड़क पर बिछाए गए 14 लैंड माइंस बरामद

सुरक्षाबल के जवान बारिश के मौसम में नक्सलियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मार रहे हैं। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में नक्सली नए लड़ाकों को तैयार करते हैं और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते हैं। इस मौसम में जंगल में नदी और नाले उफान पर होते हैं, इसलिए यहां सुरक्षाबलों का पहुंचना मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें