राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से मिले अमरिंदर सिंह, पंजाब में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं पर की चर्चा

अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अनुसार, ‘‘सुरक्षा चिंताओं को लेकर मैं उनसे मिला हूं। मैं मुख्यमंत्री भले ही नहीं हूं, लेकिन पंजाब तो हमारा है… पहले जैसे हालात न पैदा हों, एनएसए से मुलाकात का यही मकसद था।’’

Amarinder Singh

Pic Credit: @Loksatta

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के एक दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। अमरिंदर सिंह ने पंजाब से जुड़ी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण डोभाल से मुलाकात की।  

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों ने दो दर्जन कारतूस बरामद किया, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी

इस बैठक के फौरन बाद एनएसए डोभाल गृह मंत्री अमित शाह के आवास गए और उनसे मुलाकात की। वहां पर दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई और इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अनुसार, ‘‘सुरक्षा चिंताओं को लेकर मैं उनसे मिला हूं। मैं मुख्यमंत्री भले ही नहीं हूं, लेकिन पंजाब तो हमारा है… पहले जैसे हालात न पैदा हों, एनएसए से मुलाकात का यही मकसद था।’’

गौरतलब है कि इससे पहले, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे। 

हालांकि, अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि शाह के साथ उनकी करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान उन्होंने सिर्फ 3 कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान करने की बात की।

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पंजाब में दलित समुदाय के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है और शाह का निवास दलित विरोधी राजनीति का केंद्र बन गया है। लेकिन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने उस कयास को भी गलत साबित कर दिया और कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें