बिहार: 29 मई तक नक्सली मना रहे हैं लड़ाई की वर्षगांठ, कर सकते हैं हमला, पुलिस को किया गया अलर्ट

बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। लेकिन इस बीच नक्सली ‘नक्सल लड़ाई’ की वर्षगांठ मना रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 29 मई तक नक्सली (Naxalites) अपनी वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में नक्सली पुलिस प्रतिष्ठानों जैसे थाना, ओपी व पिकेट के साथ बाकी जगहों पर हमला कर सकते हैं।

कटिहार: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। लेकिन इस बीच नक्सली ‘नक्सल लड़ाई’ की वर्षगांठ मना रहे हैं। इस वर्षगांठ के मौके पर सीपीआई (माओवादी) के कार्यकर्ता एक हफ्ते यानी 29 मई तक कई तरह के आयोजन करेंगे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है।

गृह विभाग ने सीमांचल के जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में अलर्ट है।

Coronavirus: 42 दिन बाद देश में दर्ज किए गए 2 लाख से कम केस, दिल्ली में भी राहत

पुलिस ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 29 मई तक नक्सली (Naxalites) अपनी वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में नक्सली पुलिस प्रतिष्ठानों जैसे थाना, ओपी व पिकेट के साथ बाकी जगहों पर हमला कर सकते हैं। इस वजह से सभी अलर्ट मोड पर रहेंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें