भारत के विख्यात चित्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित लक्ष्मण पाई का निधन, गोवा के सीएम ने व्यक्त की संवेदना

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई (Laxman Pai) की निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये ट्विटर पर लिखा है कि, “गोवा के जाने-माने कलाकार पद्म भूषण श्री लक्ष्मण पाई के निधन से बहुत दुख हुआ।

Laxman Pai

भारत के विख्यात चित्रकार और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित लक्ष्मण पाई (Laxman Pai) का रविवार रात गोवा में उनके निवास स्थान पर ही निधन हो गया। 95 वर्षीय लक्ष्मण पाई डोना पाउला के अपने घर पर अंतिम सांस ली।

राजस्थान के मशहूर लोक गायक दपू खान का जोधपुर के अस्पताल में निधन, उनका ‘पधारो म्हारे देस’ गीत पूरे विश्व में विख्यात

साल 1926 में गोवा में जन्मे पाई (Laxman Pai) को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें पद्म भूषण, पद्मश्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई (Laxman Pai) की निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये ट्विटर पर लिखा है कि, “गोवा के जाने-माने कलाकार पद्म भूषण श्री लक्ष्मण पाई के निधन से बहुत दुख हुआ। गोवा ने आज एक रत्न को खो दिया। हम कला के क्षेत्र में उनके अपार योगदान को हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ऊँ शांति।”

 

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें