राजस्थान के मशहूर लोक गायक दपू खान का जोधपुर के अस्पताल में निधन, उनका ‘पधारो म्हारे देस’ गीत पूरे विश्व में विख्यात

बीजेपी अध्यक्ष सतीश के मुताबिक जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के किनारे बैठकर ‘मूमल’ और ‘पधारो म्हारे देस’ जैसे अनेक गीत-संगीत सुनाने वाले दपु खान का स्मरण सदैव रहेगा।

Dapu Khan

भारत के मशहूर लोक गायक दपु खान (Dapu Khan) का जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वह राजस्थान के प्रसिद्ध गायकों में शुमार थे। शनिवार देर रात उनके अचानक निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है।

एक बार फिर दहल उठा अफगानिस्तान, कार बम ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत और 47 घायल

सीएम गहलोत ने दपु खान (Dapu Khan)  के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मूमल गीत के लिए विख्यात, लोकवाद्य कमायचा के माहिर दपु खान ने अपने हुनर से प्रदेश के लोक संगीत को देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाई।’’

वहीं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई। उनके अनुसार, ‘‘जैसलमेर के ख्यातनाम अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार दपु खान भाड़ली (Dapu Khan)  के निधन की खबर पाकर मन दुखी है। शोक संतप्त परिवारजनों एवं उनके सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

बीजेपी अध्यक्ष सतीश के मुताबिक जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के किनारे बैठकर ‘मूमल’ और ‘पधारो म्हारे देस’ जैसे अनेक गीत-संगीत सुनाने वाले दपु खान का स्मरण सदैव रहेगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें