यूपी: मिर्जापुर के शहीद रवि सिंह को मरणोपरांत मिला वीरता का सेना पदक, 17 अगस्त 2020 को आतंकियों से हुई थी मुठभेड़

कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए यूपी के मिर्जापुर के लाल रवि कुमार सिंह (Ravi Singh) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता के सेना पदक से नवाजा गया है।

Ravi Singh

17 अगस्त 2020 की देर रात आतंकियों से हुई मुठभेड़ में रवि सिंह (Ravi Singh) शहीद हो गए थे। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे। उनके गांव (गौरा) के रामलीला मैदान में शहीद रवि सिंह ने नाम से स्मारक बनाया गया है।

मिर्जापुर: कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए यूपी के मिर्जापुर के लाल रवि कुमार सिंह (Ravi Singh) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता के सेना पदक से नवाजा गया है। उन्हें ये पुरस्कार शहादत के एक साल बाद (मरणोपरांत) मिला है।

रवि सिंह जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले थे और महज 18 साल की उम्र में ही सेना में भर्ती हो गए थे। वह 29 आरआर में 13 ग्रेनेडियर रेजीमेंट पटन श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात थे।

झारखंड: कुख्यात बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते का नक्सली गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद गांव में छिपकर रह रहा था

17 अगस्त 2020 की देर रात आतंकियों से हुई मुठभेड़ में रवि सिंह (Ravi Singh) शहीद हो गए थे। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे। उनके गांव (गौरा) के रामलीला मैदान में शहीद रवि सिंह ने नाम से स्मारक बनाया गया है।

17 अगस्त 2020 यानी आज के दिन उनके गांव गौरा में बलिदान दिवस मनाया जाएगा। ये वही दिन है जब बीते साल वह आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें