
भारत ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) का बदला ले लिया है। इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी कैंपों पर ताबड़तोड़ बमबारी की है। इंडियन फोर्स के मुताबिक 26 फरवरी की सुबह करीब साढे तीन बजे 12 मिराज 2000 भारतीय फाइटर प्लेन्स ने LoC पार करके आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं। कई आंतकी कैंपों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2
भारतीय फाइटर प्लेन्स की एयर स्ट्राइक (Air Strike) में कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स तबाह हो गए हैं। इनमें बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम भी तबाह कर दिया गया है।
इससे पहले पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है। गफूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान वापस चले गए।’ एक और ट्वीट में गफूर ने कहा, ‘मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ। पाकिस्तान वायु सेना द्वारा समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए जल्दबाजी में पेलोड जारी किया गया, जो बालाकोट के पास गिर गया। कोई हताहत या नुकसान नहीं।’
आपको याद होगा कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ी कार्रवाई करार दिया है।
सितंबर 2016 में हुई थी पहली सर्जिकल स्ट्राइक
उरी हमले के बाद 28-29 सितंबर 2016 की दरम्यानी रात PoK में घुसकर भारतीय जवानों ने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे। ये टॉप सीक्रेट ऑपरेशन सिर्फ 2 घंटे में पूरा हुआ था। भारतीय सेना तड़के 3.30 बजे लक्ष्य पर पहुंच गई थी और ऑपरेशन खत्म कर करीब साढ़े पांच बजे बेस कैंप में लौट आई थी। कार्रवाई में करीब 38-40 आतंकी मारे गए थे।
वीडियो देखेंः
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App