किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं है इस लड़के की कहानी, बदले की आग ने कहां से कहां पहुंचा दिया

बचपन से ही बदले की आग में जलता हुआ और मन में अन्याय के खिलाफ लड़ाई का जज्बा लिए हीरो बड़ा होता है और फिर शुरू होती है असली जंग। किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म की तरह है लगने वाली यह कहानी दरअसल, कहानी नहीं हकीकत है।

CRPF

मिथुन का मानना था कि सैनिक बनकर ही नक्सलियों से लोहा लिया जा सकता है और अब मिथुन ने सीआरपीएफ ज्वॉइन कर लिया है।

यह कहानी बिल्कुल किसी फिल्म की तरह है। बचपन में हीरो अपने परिवार के लोगों को आतंक का शिकार होते हुए देखता है। उसके पिता को बंधक बनाया जाता है और उसके दादा की हत्या कर दी जाती है। बचपन से ही बदले की आग में जलता हुआ और मन में अन्याय के खिलाफ लड़ाई का जज्बा लिए हीरो बड़ा होता है। फिर शुरू होती है असली जंग। यह किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है।

बिहार के बांका जिले के बेलहर प्रखंड का मटियाकुर गांव एक वक्त लाल आतंक के कहर से थर्राता था। इसी गांव के अर्जुन दास को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। उन्हें घने जंगल में 24 घंटे तक भूखे-प्यासे रखने के बाद नक्सलियों ने किसी तरह उन्हें मुक्त किया था। पर, बेरहमों ने उनके चाचा भीम दास की हत्या कर दी थी। उसी समय असुरक्षा और प्रतिशोध की आग में जलते अर्जुन के बेटे मिथुन कुमार दास ने सेना में जाकर नक्सलियों से बदला लेने की कसम खाई थी। मिथुन का मानना था कि सैनिक बनकर ही नक्सलियों से लोहा लिया जा सकता है और अब मिथुन ने सीआरपीएफ (CRPF) ज्वॉइन कर लिया है।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ की फ्लोरेंस नाइटिंगेल, खुद कैंसर से पीड़ित लेकिन दूसरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर

लाल आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए सैनिक बनने में मिथुन की मां अशोगा देवी ने पूरा साथ दिया। बड़े भाई मिंटू दास ने कोलकाता जाकर चप्पल बनाने का कारोबार शुरू किया। लेकिन मिथुन अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसने प्रारंभिक शिक्षा मुंगेर जिले के संग्रामपुर से पूरी की। इंटर की पढ़ाई उसने जमुई और बांका से पूरी की। तभी से मिथुन ने सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया था। बहुत ही कम संसाधनों में भी वह प्रतिदिन दौड़ता था। कड़ी मेहनत और जज्बे की वजह से ढाई साल पहले मिथुन का चयन (CRPF) में हो गया।

प्रशिक्षण पूरी करने के बाद अभी वह उत्तराखंड के सीआरपीएफ (CRPF)  कैंप में तैनात हैं। वह अब नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने परिवार वालों के ऊपर नक्सलियों द्वारा किए गए जुल्म को याद कर आज भी मिथुन की रूह कांप उठती है। फिलहाल, मिथुन के माता-पिता सैनिक पुत्र के कहने पर मटियोकुर लौट चुके हैं। वहां वे अपनी पैतृक संपत्ति की देखभाल कर रहे हैं। बता दें कि मटियोकुर हार्डकोर नक्सली बीरबल मुर्मू और रीना दी का गांव है।

पढ़े: पानी में पैराशूट लेकर उतरने से लेकर पहाड़ों पर बिना सहारे चढ़ने तक, इंडियन आर्मी के इस यूनिट के आगे सभी हैं फेल

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें