सरायकेला नक्सली हमला: महाराज प्रमाणिक दस्ते के शामिल होने का शक, पुलिस जुटी सफाए में

पत्नी और दिव्यांग बेटे का एकमात्र सहारा थे शहीद धनेश्वर महतो।

Saraikela Naxal Attack, naxal attack, saraikela attack, jharkhand naxal attack, saraikela naxal attack martyr jharkhand police,sirf sach, sirfsach.in

सरायकेला नक्सली हमला शहीद धनेश्वर महतो

Saraikela Naxal Attack: शहीद धनेश्वर महतो अब हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। झारखंड पुलिस का यह बहादुर जवान बीते शुक्रवार (21 जून, 2019) को नक्सलियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई के शिकार हो गए। राज्य के सरायकेला जिला के तिरूल्डीह थाना क्षेत्र में कुकड़ू साप्ताहिक हाट के दौरान धनेश्वर महतो नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए। जिला पुलिस के जवान धनेश्वर महतो का शव जैसे ही उनके पैतृक गांव तेलवाड़ीह पंचायत की डिबाडीह पहुंचा तो सभी की आंखों से आंसू बहने लगे। पत्नी सरदस्ती देवी अपने पति के शव को देख कर विलाप करने लगीं तो उनके दिव्यांग बेटे प्रकाश की भी आंखों से आंसू छलक आए।

प्रकाश नौंवी कक्षा का छात्र है और इतनी कम उम्र में पिता का साया उठ जाने के गम ने उसे अंदर ही अंदर झकझोर दिया है। यहां शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता सा लगा रहा। शहीद को अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, आईटीडीए डायरेक्टर अवधेश पांडे, एसडीएम बुंडू सरोज तिर्की, बीडीओ कुमुद कुमार झा, सीओ प्रधान मांझी, समेत झारखंड पुलिस बल के कई जवान पहुंचे।

यहां आपको बता दें कि इस नक्सली हमले में कुल 5 पुलिस के जवान शहीद हो गए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी नक्सली संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी जोनल कमेटी के विशेष रूप से प्रशिक्षित लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के नक्सलियों ने इस कायरता को अंजाम दिया है। चर्चा यह भी है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने विशेष रणनीति बनाई तथा कई बार रेकी भी की।

सूत्रों की मानें तो यह हमला किसके नेतृत्व या मार्गदर्शन में किया गया है? पुलिस एवं खुफिया विभागों के पास इसकी कोई स्पष्ट तो जानकारी नहीं है परंतु हमले के पीछे  महाराज प्रमाणित के विशेष दस्ते का का हाथ हो सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।नक्सली सरायकेला के इलाकों में अपना वर्चस्व बढ़ाने की फिराक में लगे हुए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्रवाई को उन्होंने इसी मंशा के तहत अंजाम दिया है। हालांकि नक्सलियों के सफाया करने के लिए झारखंड पुलिस भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है जिसके अब तक बेहतरीन परिणाम भी आए हैं। पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल नक्सलियों के सफाए पर लगी हुई है।

पढ़ें: नक्सली इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

    Tags:

यह भी पढ़ें