अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विश्व को भारत की अनमोल भेंट, योग दिवस प्रेम-शांति और एकता का प्रतीक
इस दिवस की नींव मोदी (Narendra Modi) ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ में दिये अपने पहले संबोधन में रखी थी। इस प्रस्ताव के कुछ दिनों बाद भारत सरकार से पूछा गया था कि किस दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) घोषित किया जा सकता है। स्वामी रामदेव ने इस दिन के लिए 21 जून का दिन यह कहकर सुझाया कि 'यह दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है।