FDI

भारत की और से चीन को एक और झटका लगा है। केंद्र सरकार ने न्यूज एग्रीगेटर्स (News Aggregators) और न्यूज एजेंसीज (News Agencies) को डिजिटल मीडिया (Digital Media) में 26 परसेंट विदेशी निवेश (FDI) के नियमों का पालन करने का आदेश दिया है।

रक्षा उद्योग में मौजूदा FDI नीति के तहत 100 फीसदी विदेशी निवेश की अनुमति है। इसमें 49 फीसदी ऑटोमेटेड रूट से और इससे ऊपर के लिए सरकार की इजाजत लेनी होगी।

यह भी पढ़ें