
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 13 राज्यों और 2 केन्द्र-शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इसमें कुल 65% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, तीसरे चरण में असम में 74.05%, बिहार में 54.95%, छत्तीसगढ़ में 64.03%, दादरा और नगर हवेली में 71.43%, दमन और दीव में 65.34%, गोवा में 70.96%, गुजरात में 58.81%, जम्मू-कश्मीर में 12.46%, कर्नाटक में 60.87%, केरल में 68.62%, महाराष्ट्र में 55.05%, ओडिशा में 57.84%, त्रिपुरा में 71.13%, उत्तर प्रदेश में 56.36% और पश्चिम बंगाल में 78.94% मतदान हुआ।
तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कनार्टक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट पर मतदान हुआ। इस चरण में कई बड़े नेता चुनावी समर में थे, जिनकी क़िस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है। 23 अप्रैल को संपन्न हुए तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सख़्त इंतजाम कर रखे थे। प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से शांतिपूर्ण मतदान कराने में लगा रहा। इसके बावजूद कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा समेत कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में पोलिंग बूथ नंबर -27, 28 के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बम फेंका दिया। वहीं, मुर्शिदाबाद के ही बालीग्राम में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में वोट देने के लिए लाइन में लगे एक मतदाता की मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी झड़प की खबर मिली। सूचना के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी की पीटाई कर दी। हालांकि, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी वोटरों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने को कह रहे थे। उधर, ओडिशा के ढेंकनाल के कांतपाल गांव के बूथ पर एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान गिरकर मौत हो गई। वहीं, केरल के कन्नूर के एक पोलिंग बूथ में सांप निकलने के बाद थोड़ी देर तक मतदान रुका रहा। सांप को पकड़ने के बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई।
यह भी पढ़ें: तीसरे चरण में मतदान के दौरान कई जगह EVM खराब, लोगों ने किया हंगामा
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App