बिहार: जमुई (Jamui) से कुख्यात नक्सली कमांडर गिरफ्तार

बिहार के जमुई (Jamui) की जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने झाझा इलाके से एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया। उसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धर दबोचा गया।

Jamui

बिहार के जमुई (Jamui) जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने झाझा इलाके से भी एक नक्सली कमांडर (Naxal Commander) को गिरफ्तार किया

बिहार के जमुई (Jamui) की जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने झाझा इलाके से एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया। उसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धर दबोचा गया।

Jamui
जमुई से गिरफ्तार नक्सली कमांडर

बिहार के जमुई (Jamui) की जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने झाझा इलाके से एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सली का नाम कैलाश रजक है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर इस नक्सली को पकड़ा गया। नक्सली के पास से एक राइफल, एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, कैलाश रजक 2013 से ही नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहा था। वह नक्सली नेता सिद्धू कोड़ा का खास सहयोगी है। गिरफ्तार कैलाश रजक वर्तमान में नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर है। जमुई (Jamui) जिले के झाझा-लक्ष्मीपुर-गिद्धौर इलाके में यह सक्रिय था।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली बीते दिनों लखीसराय जिले के मनियारा जंगल में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था। नक्सली कैलाश रजक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। नक्सली कमांडर कैलाश रजक की गिरफ्तारी की पुष्टि मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने की। डीआईजी मनु महाराज के अनुसार, नक्सली सब जोनल कमांडर के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जमुई (Jamui) जिला पुलिस और सुरक्षाबल जिले में लगातार नक्सली संगठन, नक्सली नेताओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

इससे पहले, बीते 31अक्टूबर को भी जमुई (Jamui) जिले के चकाई थाना के गोविंदपुर जंगलों से नक्सली संगठन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें पंचू अंसारी भी शामिल था। पंचू अंसारी पर नक्सल मामले को लेकर चकाई थाना दो मामल दर्ज हैं। चकाई थाना के गोविंदपुर जंगल से गिरफ्तार दोनों नक्सली, नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली मंटू यादव के सहयोगी बताए गए थे। ये दोनों मुख्य रूप से नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे। उनके पकड़े जाने की पुष्टि झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने की।

पढ़ें: नक्सलवाद पर CM का जवाब, नक्सली कोई ‘पवित्र आत्मा’ नहीं जो छोड़ दें

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें