Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: लोहरदगा में टॉप नक्सल कमांडर सूरजनाथ ने सुरक्षाबलों के सामने डाले हथियार

Photo Credit: @Amarujala

झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिल रही लगातार कामयाबी ने नक्सलियों के हौसले पस्त कर दिये हैं। राज्य के खूंखार नक्सली अब अपनी जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे हैं। इनमें टॉप नक्सल कमांडर सहित छोटे सदस्य भी शामिल हैं। इसी कड़ी में बुधवार को लोहरदगा में भी एरिया कमांडर सूरजनाथ (Naxali Surajnath) ने पुलिस के समक्ष अपने हथियार डाल दिये।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार भी बरामद

लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा के अनुसार, जिला नक्सल विरोधी अभियान ‘डबल बुल’ के तबत सुरक्षाबलों को ये बड़ी सफलता मिली है। इसके तहत प्रतिबंधित नक्सल संगठन सीपीआई (एम) का एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार (Naxali Surajnath) ने सरेंडर किया। इस दौरान उसे पुनर्वास योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ का भी भरोसा दिया गया।

एसपी ने आगे बताया कि नक्सली सूरजनाथ (Naxali Surajnath) ने लोहरदगा जिला कार्यालय पर पहुंच कर जिला उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्णा की मौजूदगी में अपने हथियार सौंप दिये। इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार के साथ अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।