Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: हजारीबाग में सुरक्षाबलों ने सबजोनल कमांडर व एरिया कमांडर सहित 5 नक्सलियों को हथियार के साथ दबोचा

Photo Credit: @etvbharat

झारखंड के हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों ने छानबीन के दौरान प्रतिबंधित नक्सल संगठन  ललन जेपीसी के सबजोनल कमांडर समेत पांच नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुये हैं।

अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर निसार ढेर, कुलगाम मुठभेड़ सुरक्षाबलों के हाथों से बच निकले आतंकी

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए केरेडारी मनातु लाजिदाग के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के तहत इन नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है।

एसपी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) की पहचान प्रतिबंधित नक्सल संगठन जेपीसी के सदस्य के तौर पर हुई है। इनमें सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझु उर्फ नेताजी उर्फ ललनजी निवासी देवरिया गांव के अलावा एरिया कमांडर ईश्वर दयाल महतो और भागीरथ महतो निवासी कुठान गांव, बालेश्वर राम निवासी मनातु गांव व राजकुमार महतो निवासी हफुआ गांव भी शामिल हैं।  

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इन गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) के पास से सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किये हैं। जिनमें तीन रायफल, देसी कट्टा, रायफल के 30 जिंदा कारतूस, 7.5 किलो लिक्विड जेलेटीन, 2 डेटोनेटर, नक्सली पर्चा, लेवी की रसीद और एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी शामिल है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ हाल ही में केरेडारी थानाक्षेत्र के तहत पड़ने वाले एक कोयला कंपनी में गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप है। इसी सिलसिले में मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही थी। जिसके तहत ये सफलता हाथ लगी है।

इस छानबीन टीम का नेत‍त्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 22 बटालियन के कमांडर ब्रजेश कुमार के साथ सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, सीआरपीएफ के दुर्गेश कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, नक्सल शाखा व तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व क्यूआरटी टीम शामिल थे।