Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है अफगान जेल से फरार आतंकी एजाज, कश्मीर के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शुमार

Photo Credit: @ABP

अफगानिस्तान जेल का भगोड़ा आतंकी एजाज अहमद अहंगर (Terrorist Aijaz Ahmad Ahangar) भारत में आतंकवादी हमले की योजना बना सकता है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जेल से कई आतंकी छूटे हैं, इनमें खूंखार आतंकी एजाज अहंगर भी शामिल था। एजाज अहंगर आतंकवादियों की भर्ती और फिदायीन तैयार करने में उस्ताद है। ऐसे में भारत के सामने सवाल ये है कि 55 की उम्र पार कर चुके आतंकी एजाज अहंगर क्या फिर से जम्मू कश्मीर के लोगों को बरगलाकर घाटी में आतंकी साजिशों को अंजाम देगा?

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का बड़ा बयान, कहा- भारत को हमसे कोई खतरा नहीं

गौरतलब है कि आतंकी एजाज (Terrorist Aijaz Ahmad Ahangar) का नाम 2020 में उस समय सामने आया था जब अफगानिस्तान की एजेंसियों ने 25 मार्च 2020 में काबुल गुरुद्वारे पर हमले की जांच शुरू की थी। इस हमले के आरोप में अफगान एजेंसियों ने कंधार के पास से एजाज को ISIS-K के मुखिया असलम फारुकी के साथ गिरफ्तार किया था। हमले के लिए इस्लामिक स्टेट फॉर खुरासान प्रोविंस (ISPK) का मुखिया और उसके साथियों को जिम्मेदार माना गया, जिनमें से एक एजाज भी था। काबुल गुरुद्वारे पर हुये हमले में 25 सिद्ध श्रद्धालु मारे गये थे। जिसने अफगान के साथ भारत के रिश्तों में तल्खी ला दी थी। 

बताते चलें कि आतंकी एजाज अहंगर (Terrorist Aijaz Ahmad Ahangar) कई सालों तक घाटी में सक्रिय था और इस दौरान कई बार गिरफ्तार भी हुआ। लेकिन 1996 में कश्मीर में जेल से आखिरी बार छूटने के बाद से ही वह भूमिगत हो गया, जिसे दशकों बाद में अफगानिस्तान में गिरफ्तार किया गया। ऐसे में जेल से फरार होने के बाद आतंकी एजाज फिर से जम्मू कश्मीर की अमन-शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।  

कौन है आतंकी एजाज अहंगर (Terrorist Aijaz Ahmad Ahangar)?

कश्मीर का रहने वाला है आतंकी एजाज

जम्मू कश्मीर के वांछित आतंकियों में से एक

फिदायीन तैयार करने में उस्ताद

बम बनाने का महारथी

कई सालों तक घाटी में रहा सक्रिय आतंकी

आतंकी साजिश रचने के आरोप में कई बार गिरफ्तार

1992 में पहली बार हुई एजाज की गिरफ्तारी

1995 में दूसरी बार हिरासत में लिया गया

1996 में जेल से छूटने के बाद से भूमिगत

गायब होने के बाद बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI ने दी एजाज को पनाह

अल कायदा से जुड़कर कई आतंकी हमले को दिया अंजाम

अल कायदा के बाद ISIS की सदस्यता ली

ISIS ने एजाज को ISIS-K की जिम्मेदारी सौंपी

काबुल हमले के आरोप में 2020 में कंधार से गिरफ्तार 

2021 में अफगान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेल से फरार